कहा, अमेरिका से डिपोर्ट हर पंजाबी को देंगे 50 हजार रुपये अपने पास से
लुधियाना 25 फरवरी। युवा रहते सियासत में सक्रिय होने वाले लुधियाना सेंट्रल हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक अशोक पराशर पप्पी एक बार फिर सुर्खियों में है।
उन्होंने ऐलान किया है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हर उस पंजाबी को अपने पास से 50-50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करेंगे, जो वहां पढ़ने गए थे। यहां काबिलेजिक्र है कि ऐसे छह पंजाबी युवकों के केस सामने आए हैं। उनके इस ऐलान के बाद सियासी-हल्कों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं। आम लोगों का मानना है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर बाकी राजनेता और जनप्रतिनिधि केवल बयानबाजी कर रहे हैं। भारी कर्ज लेकर अमेरिका गए जो लोग लौटकर आए हैं, उनके परिजन बेहाल हैं। ऐसे हालात में उनकी आर्थिक मदद के लिए विधायक पराशर द्वारा की गई पहल सराहनीय है।
कौंसलर सोनू ने कहा, मिसाल बनाई :
इस मामले में लुधियाना के वार्ड 72 से आप के कौंसलर कपिल कुमार सोनू ने कहा कि आप विधायक पराशर ने नायाब मिसाल कायम की है। गौरतलब है कि उन्होंने बालाजी की रथयात्रा में आर्थिक सहयोग करने वाली राशि को इस बार अमेरिका से डिपोर्ट युवाओं की मदद के लिए खर्च करने का सराहनीय फैसला किया है। कौंसलर सोनू ने अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से भी ऐसा ही कदम उठाने की अपील की है।
————-