लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु का प्रोफेशनल कांग्रेस ने किया समर्थन
लुधियाना, 24 मई। अब लुधियाना वैस्ट विस हल्के में उप चुनाव को लेकर सियासी-माहौल गर्मा चुका है। सराभा नगर स्थित लईयर वैली में सैर करने वाले गण्यमान्य लोगों ने कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थन देने का ऐलान किया।
लोगों ने कहा कि आशु के प्रयासों से लईयर वैली के रुप में लुधियाना को अनूठा उपहार मिला। इस मौके पर सराभा नगर, बीआरएस, पंजाब माता नगर से बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लोगों ने वादा किया कि वे इस चुनाव में आशु का पूरा समर्थन करेंगे। आशु ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि अपने शहर व विशेषकर हलके के निवासियों को वे सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएं, जिनके वे हकदार हैं।
दूसरी ओर, अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस में शामिल वकील, डॉक्टर, आर्किटेक्ट, बिल्डर, प्रॉपर्टी डीलर, औद्योगिक कुशल श्रमिक आदि विभिन्न व्यवसायों से जुड़े पेशेवरों ने कांग्रेसी उम्मीदवार आशु को समर्थन देने की घोषणा की। इस मीटिंग संस्था से जुड़े आर्किटेक्ट सिद्धार्थ मैनी, संस्था के राष्ट्रीय प्रधान समित सिंह, दीपक सलवान, अमृत गिल, एडवोकेट पुनीत सरीन, बिल्डर चिंतेश मैनी, मनन बैरी, संजय चोपड़ा, कुलदीप कौरा, डॉ. शीनू, मानव गुप्ता, डेवलपर दर्शन दोआबा, महावस्तु आचार्य मणि दत्त, उद्योगपति शिवम अरोड़ा, आर्किटेक्ट सज्जाद आदि मौजूद रहे।
————