Listen to this article
लुधियाना, 24 मई। विद्या प्रयास एनजीओ परिवार द्वारा शारदा विद्यापीठ नवल फाउंडेशन में ऑपरेशन सिंदूर में जांबाजी दिखाने वाले सैनिकों को सलाम किया गया। बच्चों ने इस दौरान देशभक्ति के गीत गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंवल गुगलानी द्वारा की गई। बच्चों को संबोधित करते हुए बालकिशन तिवारी व हरीश शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर में दिखाए पराक्रम की कथा बच्चों के साथ सांझा की। जिन बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया, उनको ललित गोयल ने मैडल देकर सम्मानित किया। वहीं पावरी शर्मा, पुष्पा शुक्ला, नेहा जैन, जरीना खातून, कोमल रानी, ज्ञान देवी, मीनाक्षी रानी, ज्योति, अनीता, नीलम आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
———–