पठानकोट 24 मई। पठानकोट के सोली भोली गांव के एक खेत में मोर्टार मिलने से लोगों में दहशत फैल गई। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक ग्रामीण ने बम जैसी वस्तु देखी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बम जैसी वस्तु को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इसकी सूचना सेना को भी दी और सेना की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर जिंदा मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया। इस दौरान गांव के सरपंच भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक यह मोर्टार बीर सिंह नाम के व्यक्ति के खेत में देखा गया था और उसके बाद ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
बीते दिन गुरदासपुर में मिली थी बम जैसी वस्तु
बता दें कि बीते दिन गुरदासपुर के दारापुर गांव में एक पंचायत सदस्य के घर में बम जैसी वस्तु मिली थी। जिसके पुलिस ने कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया था। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में कई भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारत ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को हवा में ही नष्ट कर दिया था। मगर उक्त नष्ट किए गए बम के टुकड़े पंजाब के कई हिस्सों में गिरे थे। कई टुकड़े अभी भी जिंदा थे।