चंडीगढ़ : पुलिस ने हत्थे चढ़े दो स्नैचर, चोरीशुदा पांच बाइक  और 8 फोन हुए बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक युवती से मोबाइल छीनकर फरार होने के मामले में पुलिस के रडार पर आए थे बदमाश

चंडीगढ़ 24 फरवरी। यहां सैक्टर-37 बी मार्केट में युवती से मोबाइल छीनने वाले दो स्नैचरों को जिला क्राइम सैल  ने आखिरकार काबू कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से स्नैचिंग की चार वारदात भी पुलिस ने सुलझा लीं।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, धनास निवासी राहुल उर्फ आकाश उर्फ कोड्डी और अमृत हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा पांच एक्टिवा और 8 स्नैचिंग किए मोबाइल भी बरामद किए हैं। आरोपियों को इंस्पेक्टर जसमिंदर सिंह की अगुआई में टीम ने गिरफ्तार किया है।

ऐसे पुलिस के रडार पर आए आरोपी :

दरअसल बीते दिनों पुलिस को दी शिकायत में सैक्टर-37 की रहने वाली सीमा रानी ने बताया कि वह सैक्टर-37 बी की मार्केट में गई थीं। इसी दौरान पीछे से एक्टिवा पर आए स्नैचर उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सीमा ने काफी दूर तक स्नैचरों का पीछा किया, लेकिन वे एक्टिवा की रफ्तार तेज कर भाग निकले। इसके बाद सीमा ने इसकी शिकायत थाना-39 पुलिस को दी। पुलिस ने स्नैच किया गया मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगा दिया, जिससे आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली।

नशे के आदी हैं आरोपी :

गिरफ्तार दोनों आरोपी राहुल और अमृत आठवीं पास हैं। दोनों नशे के आदी हैं, और अपनी लत को पूरा करने के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। इसके अलावा, दोनों ऐशो-आराम की जिंदगी जीने का शौक रखते थे। जिसे पूरा करने के लिए वे अपराध करते थे।

 

Leave a Comment