रोडवज बस पलटने से दस से ज्यादा मुसाफिर हो गए जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कार को बचाने के लिए कैथल में हो गया सड़क हादसा, मिट्‌टी धंसने से खेत में गिर गई बस

हरियाणा 24 फरवरी। कैथल के गांव जाखोली के पास एक रोडवेज बस अचानक खेतों में पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक मुसाफिर जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक यह बस कैथल से असंध जा रही थी। दोपहर जब जाखोली पहुंची तो कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। बस जैसे ही कार के पास से गुजरने लगी तो सड़क की साइड की मिट्‌टी धंसने से खेतों में पलट गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। सूचना पाकर पुलिस व एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत कैथल नागरिक अस्पताल में लाया गया।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब 14 लोगों को चोटें लगी, जिनमें से 9 को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि अन्य को सामान्य चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार है, लेकिन हादसे में घायल होने के बाद अस्पताल पहुंचे यात्रियों ने उस पर शराब पीकर बस चलाने के आरोप लगाए। यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था और कैथल से निकलते ही टेढ़ी-मेढ़ी बस चला रहा था। कुछ लोगों ने उसे टोका भी, लेकिन वह कहता रहा कि बस को ठीक चला रहा है।

———

Leave a Comment