एक या दो मार्च को शुरु हो जाएंगे रमजान शरीफ के महीने भर चलने वाले रोज
लुधियाना 24 फरवरी। मुस्लिम समाज के खुशियों वाले त्यौहार ईद-उल-फितर से पहले एक महीने तक रमजान के महीने में रोजे रखे जाते हैं। सोमवार को यहां फील्डगंज स्थित पंजाब के दीनी मरकज स्थित शाही जामा मस्जिद में खास मीटिंग हुई। जिसमें सूबे के शाही इमाम मौलाना मो.उस्मान रहमानी लुधियानवी ने सदारत की।
उन्होंने खुशी जताते कहा कि एक या दो मार्च से इंशाल्लाह रमजान शरीफ की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने रमजान शरीफ की लुधियाना व पंजाब की समय सारणी जारी की। ताकि मुस्लिम भाईचारे के लोगों को रमजान शरीफ के रोजे की सेहरी व इफ्तार का सही समय मालूम हो सके। उन्होंने कहा कि रमजान शरीफ का पवित्र महीना हर मुसलमान के लिए रहमतों का महीना है। हमें इस महीने में ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत में समय गुजरना चाहिए। काबिलेजिक्र है कि 1923 से लगातार जामा मस्जिद लुधियाना की ओर से यह समय सारणी प्रकाशित की जा रही है। इस मौके पर गुलाम हसन कैसर, जामा मस्जिद के सदर मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी, कारी इब्राहिम, हाफिज जैनुल आबादीन, कारी अब्दुर रहमान की खास मौजूदगी रही।
————