इस विस सीट पर उप-चुनाव में हिंदू-फेंस उतारने को लेकर आप, कांग्रेस और बीजेपी में मंथन
लुधियाना 23 फरवरी। पंजाब के सियासी-गढ़ कहलाने वाले लुधियाना जिले में अब सियासी-हलचल तेज होने लगी है। दरअसल लुधियाना वैस्ट विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। सूबे में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद इस विस सीट पर उप चुनाव होने हैं।
यहां गौरतलब है कि लुधियाना वैस्ट सीट पर इसी साल जून महीने तक उप चुनाव कराने के लिए इलैक्शन कमीशन कवायद करेगाा। लिहाजा इस हल्के से विधायक रहे स्व.गोगी के बाद आम आदमी पार्टी उप चुनाव में भी उनकी पत्नी के अलावा अगर किसी को उम्मीदवार बनाएगी तो वह कोई हिंदू-चेहरा ही होगा, ऐसा सियासी जानकारों का मानना है। जबकि कांग्रेस और बीजेपी भी इस सीट पर उप चुनाव में किसी हिंदू चेहरे को उतारने का प्रयास करेगी। अगर विपक्षी पार्टी से कोई गैर-हिंदू चेहरा भी सामने आता है तो वह सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती साबित हो, यह विपक्ष का प्रयास रहेगा।
————–