बिट्टू का इलजाम, जिन्होंने दिल्ली चुनाव में पैसा नहीं पहुंचाया, वो पुलिस अफसर बदले, अब डीसी की बारी
चंडीगढ़ 23 फरवरी। दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद पंजाब में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। दरअसल सूबे की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने एक साथ 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
इसे लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी पर संगीन इलजाम लगाया। जिसके चलते सियासी-हल्कों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आरोप लगाया है कि दिल्ली चुनाव में जो अधिकारी पैसा नहीं पहुंचा पाए, उन्हीं के तबादले किए गए हैं। यहां बताते चलें कि बीते शुक्रवार को एडीजीपी, आईडी, डीआईजी सहित 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसमें जालंधर सिटी पुलिस कमिश्नर और 9 जिलों के एसएसपी के नाम शामिल थे। इस पर केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने बेहद गंभीर आरोप लगाया कि दिल्ली में जिस कपूरथला हाउस को पैसे इकट्ठा करने का अड्डा बनाया था। जहां से इलेक्शन कमिशन ने पैसे पकड़े थे, वहां गेट पर एक रजिस्टर लगा हुआ था। जिसमें पंजाब के अधिकारियों के भी नाम थे। जो अधिकारी उस रजिस्टर के हिसाब से पैसे नहीं दे पाया, उसका तबादला कर दिया गया। बिट्टू ने आगे यह भी दावा किया कि अब अगली बारी पंजाब के डीसी और अन्य विभागों की है। मैं सिर्फ लोगों को एक बात क्लियर करना चाहता हूं कि पंजाब में इसी कारण लूट मची हुई है। जो अधिकारी ऊपर पैसे नहीं पहुंचाएगा, वो बचेगा नहीं।
——————-