शकी हालातों में तीन लोगों की हुई मौत, परिवार ने जहरीली शराब से मौत के लगाए आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 22 मई। नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर में शकी हालातों में तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि इलाके में जहरीली शराब मिलती है। शराब पीने के चलते ही तीनों की मौत हुई है। हालांकि मौके पर पहुंचकर थाना मेहरबान की पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने कहा कि अभी जहरीली शराब पीने जैसे बात सामने नहीं आई है। इसकी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान देबी, मंजू राय और रिंकू के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तीनों की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। एसएमओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि अभी मामला शकी है, कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

पंजाब में नकली शराब माफिया फल फूल रहा

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता राणा गुरदीप सिंह सोढ़ी ने कहा कि पहले मजीठा क्षेत्र में जहरीली शराब से 27 लोगों की मौतें हुई थीं। जिसके बाद लुधियाना में 3 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि पंजाब में नकली शराब माफिया फल-फूल रहा है। वहीं पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि जिले में नकली शराब पीने से 3 मौतों के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय घटना है। इससे यह पता चल रहा है कि सरकार इस मुद्दे पर कितनी गंभीर है।

भाजपा नेता गुरदेव शर्मा देबी पीड़ित परिवाारों को देंगे एक-एक लाख

कथित तौर पर शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत पर दुख जताने के लिए पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी पहुंचे। गुरदेव शर्मा देबी ने सरकार की आलोचना करते हुए प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि पंजाब में जहरीली शराब से हुई मौतें सरकार की अक्षमता का नतीजा हैं। सरकार का ड्रग्स पर युद्ध कार्यक्रम महज एक नाटक है। भाजपा नेता ने कहा कि जब एटीसी शिवानी गुप्ता ने मार्च में लुधियाना के कंगनवाल, लोहारा और जसपाल बांगर में छापेमारी के दौरान खुलासा किया था कि घटनास्थल पर विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें, बोतलों के ढक्कन, बारदाना आदि सहित सस्ती और देसी शराब मिली थी। अभी तक इस बात की कोई जांच नहीं हुई है कि उक्त नकली शराब फैक्ट्री का मालिक कौन है? इतनी बड़ी मात्रा में शराब उस स्थान पर कहां से पहुंची। शर्मा ने कहा कि लुधियाना में नकली शराब फैक्ट्री की अगर सही तरीके से जांच की गई होती तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती, लेकिन दुर्भाग्य से जिस एटीसी मैडम शिवानी गुप्ता को कार्रवाई करनी है, उनका अधिकतर समय चंडीगढ़ में ही बीतता है, इसलिए ऐसी स्थिति में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Leave a Comment