भारत सरकार से इस मानवीय-संकट से निपटने को अपने संसाधनों का उपयोग करने की अपील
लुधियाना, 22 मई। इंडियन डॉक्टर्स फॉर पीस एंड डेवलपमेंट ने इजरायल द्वारा गाजा में हमलों के दौरान नरसंहार पर गहरी चिंता जताई है। साथ ही भारत सरकार से इस मानवीय-संकट से निपटने को अपने संसाधनों का उपयोग करने की अपील की है।
इसे लेकर संस्था के संरक्षक डॉ. एसएस सूदन, अध्यक्ष डॉ. अरुण मित्रा और महासचिव डॉ. शकील उर रहमान ने संयुक्त बयान जारी किया। उन्होंने चिंता जताई कि इजराल सरकार द्वारा मानवीय सहायता पर रोक लगाने से गाजा में 14 हजार नवजात बच्चे भूखे मरने के कगार पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इजराइली, गाजा में फिलिस्तीनियों की सामूहिक हत्या करने की योजना बना रहे हैं। जहां वर्तमान में भोजन, पानी और दवाओं का पूर्ण अभाव है। अस्पताल पूरी तरह से नष्ट हो कर दिए गए हैं।
आईडीपीडी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया इस नरसंहार के खिलाफ़ कोई सख्त प्रतिक्रिया और गाजा में मानवीय सहायता सुनिश्चित किए बिना मूकदर्शक बनी है। इन घटनाओं ने वर्तमान युग में मानवता को शर्मसार कर दिया है, जब तकनीकी विकास के कारण सब कुछ पारदर्शी है।
———-