चंडीगढ़ : अब यहां हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ई-मेल आते ही कोर्ट रुम और वकीलों के चैंबर कराए खाली

चंडीगढ़, 22 मई। हरियाणा और पंजाब में डीसी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद वीरवार को ऐसा ही ई-मेल चंडीगढ़ में मिला। जिसमें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने से हड़कंप मच गया और कोर्ट रुम, वकीलों के चैंबर फौरन खाली कराए गए।

जानकारी के मुताबिक यह धमकी 11.30 बजे मेल भेजकर दी गई। इसके तुरंत बाद कोर्ट रूम खाली करा लिए गए। वहीं, वकील भी चैंबर से बाहर निकल आए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंची। बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए हाईकोर्ट परिसर की जांच कराई गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सरताज नरुला के अलावा मानद सचिव गगनदीप जम्मू ने तुरंत नोटिस जारी कर सभी कोर्टरूम और चैंबर्स खाली करने को कह दिया था।

इसके बाद एडवाइजरी जारी की गई कि अगर कहीं भी किसी को कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसके बारे में तुरंत सूचना दें। अधिकारियों ने खतरे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया है। सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। न्यायालय प्रशासन स्थिति का आंकलन करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

———–

 

कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि फोर्टिस हेल्थकेयर मोहाली में 900 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी • *इस निवेश से इस विस्तार योजना में 400 से अधिक बिस्तरों की क्षमता सृजित होगी• *इससे पंजाब के युवाओं के लिए 5400 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे*