जांच में खुलासा, आरोपी विदेशी दोस्तों के साथ था, रिवॉल्वर का अचाकर ट्रेगर दबा, लुकआउट सर्कुलर
चंडीगढ़ 22 फरवरी। यहां सैक्टर-दस स्थित द विलो कैफे में गत दिनों गोली चलने की घटना तूल पकड़ गई है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कराया।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों में पंजाब पुलिस के एक आईजी का बेटा भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में कैफे के हेड शेफ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाली हैं। बताते हैं कि द विलो कैफे में घटना के दौरान आईजी का बेटा अपने कुछ विदेशी दोस्तों के साथ मौजूद था। जांच में सामने आया कि आईजी के बेटे के एक पारिवारिक दोस्त ने बताया कि कैफे में उसके विदेशी दोस्त पिस्टल देखने की जिद कर रहे थे। उसी दौरान पिस्टल निकालकर दिखाई गई, हालांकि उसमें मैगजीन नहीं थी, लेकिन चैंबर में फंसी गोली चल गई।
बताते हैं कि जब पुलिस ने आईजी के बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, तो पता चला कि उसका मोबाइल नंबर बंद है। घटना के वक्त आईजी का बेटा एक सुरक्षाकर्मी के साथ कैफे में मौजूद था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गोली किसकी पिस्टल से चली और इसका लाइसेंस वैध था या नहीं। वहीं कैफे के हेड शेफ बलबीर राम की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बलबीर ने बताया कि 16 फरवरी को चार युवक पहले से कैफे में बैठे थे। कुछ देर बाद दो और युवक एक सुरक्षाकर्मी के साथ पहुंचे। सभी एक टेबल पर बैठ गए, जबकि सुरक्षाकर्मी गेट के बाहर खड़ा रहा। शाम को तेज धमाके जैसी आवाज आई।
————–