हरियाणा : फरीदाबाद का मिनी सेक्रेटेरिएट आरडीएक्स से उड़ाने की दूसरी बार मिली धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डीसी की मेल आईडी पर मद्रास टाइगर नाम से मिला मैसेज, पुलिस-डॉग स्क्वायड ने गहन जांच की

हरियाणा, 20 मई। फरीदाबाद में मिनी सेक्रेटिरिएट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली। डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह की मेल आईडी पर मंगलवार सुबह मद्रास टाइगर के नाम से धमकी भरा मैसेज आया।

जानकारी के मुताबिक ई-मेल में लिखा था कि शाम 4 बजे धमाका किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। डॉग और बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया, तब ऑफिस में कर्मचारी नहीं थे। टीमों ने सचिवालय के चप्पे-चप्पे की जांच की, हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

डीसी के मुताबिक इमेल से आई धमकी अफवाह साबित हुई। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां काबिलेजिक्र है कि इससे पहले, 3 अप्रैल को भी लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल डीसी को भेजी गया गया। जिसमें धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। उस समय भी जांच के दौरान पुलिस टीमों को कुछ नहीं मिला था। वहीं, इसके अलावा फरीदाबाद के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी 21 दिसंबर 2024 को ई-मेल के जरिए दी गई थी। जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला था।

———-

 

Leave a Comment