बार एसोसिएशन डेरा बस्सी का वार्षिक चुनाव 28 फ़रवरी को 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

राम धीमान

डेराबस्सी 21,फरवरी : पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 28 फ़रवरी को होने तय हुए हैं, जिसमे डेरा बस्सी बार एसोसिएशन के चुनाव भी होने हैं, इस साल यह चुनाव 14 महीनो के बाद हो रहे हैं, जिसमे उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमे चुनाव पर्यवेक्ष हरबिंदर कम्बोज हैं। सूत्रों से मिली जानकरी मुताबिक प्रधान पद के लिए कुलज़िन्दर संधू और विक्रमजीत सिंह दप्पर में कांटे कि टक्कर हैं और इन दोनों के पिता भी पहले बार एसोसिएशन राजपुरा और डेरा बस्सी के प्रधान रह चुके हैं, उप प्रधान के लिए बार एसोसिएशन डेरा बस्सी के मौजूदा सचिव राम धीमान, दो बार संयुक्त सचिव रही ज़ेबा प्रवीन और विशाल गोयल मैदान में हैं, सचिव पद के लिए इंदरपाल खारी और कँवलजीत वर्मा आमने सामने हैं, जिसमे से कँवलजीत वर्मा पहले भी बार के सचिव रहे हैं, कैशियर के लिए विपन शर्मा, हरप्रीत सैनी और सोनिया मैदान में हैं। 20 फ़रवरी को नामांकन दाखिल किए जाना हैं और 28 फ़रवरी को चुनाव होगा।

 

कैप्शन:- सभी उम्मीदवारों कि फोटो

Leave a Comment