सीएम ने 20 मई को इसे लेकर चंडीगढ़ में बुलाई मंत्रियों और विधायक दल की बैठक, यू-ट्यूबर के लिए होंगे नियम तय
पानीपत, 19 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित जंग के बाद हरियाणा में खुफिया एजेंसियां और पुलिस चौकस है। इसी दौरान लगातार पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कई लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गंभीर हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम सैनी ने कल 20 मई को चंडीगढ़ में इसी मुद्दे पर मंत्रियों और विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें यू-ट्यूबर के लिए भी नियम तय करने पर चर्चा होगी। पानीपत में पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इस मीटिंग को लेकर तस्दीक की। उनके मुताबिक मीटिंग में जासूसी प्रकरण पर मंथन होगा। सरकार खुफिया विभाग व पुलिस से भी जवाब मांगेगी, आखिर समय रहते जासूसी कर रहे लोगों की सूचना क्यों नहीं मिल सकीं।