रहें होशियार ! गुरुग्राम में चलती बुलेट बाइक में आग लगने से मची अफरातफरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इसके पहले सिरसा के बैंक मैनेजर की चलती कार में आग लगने से झुलसकर हो गई थी मौत

गुरुग्राम, 19 मई। यहां सिविल लाइंस इलाके में सोमवार दोपहर एक चलती बुलेट-बाइक में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी बाइक चपेट में ले ली। शुक्र यह रहा कि समय रहते चालक ने स्थिति को भांपकर बाइक को सड़क किनारे रोक दिया।

जानकारी के मुताबिक राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह से जल गई। बताते हैं कि बुलेट चला रहा युवक सड़क पर सामान्य गति से जा रहा था, तभी इंजन से धुआं निकलते देखा। उसने तुरंत बाइक को सड़क किनारे रोका और उतर गया। कुछ ही सेकेंड में धुआं तेज लपटों में बदल गया और आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर एक ट्रांसफॉर्मर होने के कारण खतरा और बढ़ गया था। अगर आग की लपटें ट्रांसफॉर्मर तक पहुंचती या बाइक की पेट्रोल टंकी में विस्फोट होता तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

यहां काबिलेजिक्र है कि गत दिनों ही सिरसा के एक बैंक के युवा मैनेजर की चलती कार में आग लगने से उनकी झुलसकर मौत हो गई थीं।

———–

Leave a Comment