सेना का दावा- पाक ने गोल्डन टेंपल पर मिसाइलें दागीं, एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराईं; SGPC बोली- आर्मी के बयान पर भरोसा नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 19 मई। ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को निशाना बनाने की कोशिश की थी। ऑपरेशन सिंदूर के 3 दिन तक जब पाकिस्तान आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट नहीं कर पाई तो गोल्डन टेंपल की तरफ मिसाइलें दागीं। हालांकि, सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने उनकी मिसाइलों को आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर दिया। इसका खुलासा पंजाब में तैनात सेना के एयर डिफेंडर्स ने किया है। मेजर कार्तिक सी ने कहा है कि नाकाम होने के बाद पाकिस्तान आर्मी सिविलियंस को टारगेट करने लगी थी। हालांकि, 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है। इसके बाद दोनों तरफ से हमले बंद हैं। इधर, सेना के खुलासे को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एसजीपीसी) के सचिव कुलवंत सिंह मन्न ने झूठा ठहराया है। उन्होंने कहा है कि सेना चाहे पाकिस्तान की हो या भारत की, कोई भी इसे (गोल्डन टेंपल को) टारगेट बनाने का सोच भी नहीं सकती।

हमने आतंकी ठिकाने टारगेट किए

सेना की 15 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने कहा- 7 मई 2025 को हमने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चयनित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद साफ था कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा। वह मिलिट्री ठिकानों को टारगेट करेगा। हम उसके लिए तैयार थे। हमारे पास कई तरह के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैयार था।

3 दिन तक पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका

सैन्य अधिकारी ने कहा- एयरस्ट्राइक के बाद 3 दिन तक PAK आर्मी ने हमारे मिलिट्री कैंट और एयरफोर्स स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की। हम उनके हर हमले को विफल करते गए। जब PAK आर्मी को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ड्रोन और रॉकेट से सिविलियन एरिया पर हमला शुरू कर दिया।

Leave a Comment