आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग रखी भाजपा ने
चंडीगढ़/यूटर्न/19 मई। यहां पंजाब भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिला। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 27 लोगों की हुई मौत के मामले में उनको एक मांगपत्र सौंपा।
भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने इस मौके कहा कि इस मामले में शामिल लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए। दरअसल यह मौत नहीं, बल्कि हत्याएं हैं। उन्होंने दिल्ली शराब कांड की जांच का एरिया भी बढ़ाने की मांग की, ताकि सारी सच्चाई सामने आए। जाखड़ ने रोष जताया कि अब तक जो लोग इस मामले में पकड़े गए हैं, वे छोटी मछलियां हैं। बड़े मगरमच्छ अभी भी पकड़ से बाहर है।
दूसरी तरफ, पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस मामले में राजनीति होनी चाहिए। इस मामले में जो भी शामिल हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।