गांव कुड़ावालां के समीप एक कैंटर तले कुचले जाने बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 18 May  :  बरवाला रोड पर गांव कुड़ावालां के समीप एक कैंटर तले कुचले जाने बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनााख्त 51 वर्षीय राम सरुप पुत्र जीतराम वासी गांव रामपुर सैनियां के तौर पर हुई है। पुलिस ने कैंटर जब्त कर उसके फरार हुए चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
जानकारी मुताबिक हादसा गुरुवार शाम हुआ। अपनी शिकायत में हरदीप सिंह पुत्र रामस्वरूप वासी गांव रामपुर सैनी डेराबस्सी ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और वे तीन भाई हैं। उसके पिता रामस्वरूप प्राइवेट फॉर्म में चंडीगढ़ काम करते हैं। 16 मई को शाम रोजाना की तरह उसके पिताजी चंडीगढ़ में अपनी ड्यूटी खत्म करके उसे मंगल फैक्ट्री कुड़ावालां में मिल गए। दोनों अपने घर को जाने के लिए खड़े थे। इस बीच एक मोटर साइकिल को लिफ्ट लेने के लिए हाथ देकर रोका और उसके पीछे पिताजी को बिठा दिया। वह घर जाने के लिए कोई और साधन का इंतजार करने लगा। इस बीच एक कैंटर ड्राइवर अपने कैंटर वहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए डेराबस्सी की ओर से आया। उसकी आंखों के सामने जा रहे पिता और ना मालूम मोटरसाइकिल सवार को बिना इशारा किए अपना कैंटर एकदम मोड़ दिया। मोटरसाइकिल उसकी चपेट में आ गया। वह भाग कर मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि कैंटर का अगला टायर उसके पिता की टांगों के ऊपरी हिस्सों से गुजर चुका था। मौके पर राहगीर इकट्ठा हुए कैंटर का नंबरनोट कर लिया गया। चालक कैंटर छोड़ मौके से फरार हो गया। वह अपने पिताजी को गंभीर हालत में डेरा बस्सी अस्पताल लाया जहां से 32 सेक्टर रेफर कर दिया गया। वहां रात को 11:00 बजे पिता की मौत हो गई। नामालूम मोटरसाइकिल सवार के कोई चोट नहीं लगी थी। घबराकर वह भी मौके से चला गया।