Listen to this article
जीरकपुर 20 Feb : सैर रहे एक व्यक्ति का अज्ञात झपटमार हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात खिलाफ केस दर्ज करते हुए आगामीं जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुनील ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि बीती 18 फरवरी की शाम करीब सवा 8 बजे एरोसिटी रोड की सर्विस रोड पर स्थित नारायणगढ़ के पास सैर कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार 2 झपटमार आए, जिन्होंने उसके हाथ में पकड़ा सैमसंग का फोन छीनकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि फोन झपटमारी का जब तक पता चलता तब तक बाइक सवार झपटमार मौके से फरार हो गए। दूसरी ओर, पुलिस ने सुनील की शिकायत पर अज्ञात खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।