Listen to this article
नकोदर 18 मई। नकोदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के हलका प्रभारी डॉ. नवजोत सिंह दहिया ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से लोकसभा सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी को संसद रत्न पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के चरणजीत चन्नी पहले ऐसे नेता हैं जो पंजाब की मिट्टी से जुड़े हैं और हमेशा लोकसभा में किसान व मजदूर हितैषी आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि चरणजीत चन्नी बहुत ईमानदार और बेदाग नेता हैं और पंजाबियों के पसंदीदा नेता भी हैं।