पुलिस से भिड़ गए निहंग: मोगा में होटल मालिक से मांगे पैसे, लहराई तलवारें, पुलिस से हाथापाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवीन गोगना

मोगा 18 मई। मोगा के जीटी रोड पर कोटकपूरा बाईपास के पास निहंगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बीच सड़क पर निहंगों ने तलवारें निकाल ली और पुलिस के साथ भिड़ गए। बीच सड़क पर हो रहे इस बवाल की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। सैकड़ों वाहन जाम फंस गए। बाईपास के पास एक होटल के बाहर पुलिस और निहंगों के बीच जमकर झड़प हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जीटी रोड पर होटल में पहुंचे निहंगों का होटल मालिक के साथ झगड़ा हो गया। होटल मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और निहंगों को साथ ले जाने लगी। इस पर निहंग भड़क गए और उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज कर किया। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम कुछ निहंग एक होटल में पहुंचे और होटल मालिक से पैसों की मांग की। इस दौरान होटल मालिक और निहंगों के बीच कहासुनी हो गई और निहंगों ने होटल मालिक की पिस्टल ले ली। मोगा डीएसपी सिटी रविंदर सिंह ने बताया कि होटल मालिक सुमित कुमार ने बताया कि निहंग होटल में आकर बोले कि वहां गलत काम होता है और फिर पैसों की मांग की। इस दौरान बहसबाजी हुई और उन्होंने सुमित कुमार से उसकी बंदूक छीन ली।

Leave a Comment