जांच करने यूनिवर्सिटी पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष को नहीं मिली सिक्योरिटी, पुलिस कमिश्नर नाजनीन को हटाया
नवीन गोगना
सोनीपत, 18 मई। हरियाणा में भारत की ओर से पाकिस्तान में चलाए सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कमेंट करने वाले प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद विवादों में हैं। आरोपी प्रोफेसर को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक अशोका यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इस प्रोफेसर ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इस मामले में जठेड़ी गांव के सरपंच ने राई पुलिस को शिकायत दी थी। दूसरी तरफ, विवाद तब और बढ़ गया, जब हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने प्रोफेसर को समन जारी करते हुए 14 मई को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया। समन के बावजूद आरोपी पेश ना होने पर भाटिया ने केस दर्ज कराने को कहा।
बताते हैं कि इसके महिला आयोग की अध्यक्ष भाटिया खुद यूनिवर्सिटी पहुंचीं, लेकिन आरोपी प्रोफेसर मिलने आया। वहां
भाटिया को पुलिस का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते नाराजगी जताई। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के आरोपों के बाद शनिवार को सोनीपत जिले की महिला पुलिस कमिश्नर नाजनीन भसीन का तबादला कर दिया गया। भसीन की जगह एडीजीपी ममता सिंह को सोनीपत पुलिस कमिश्नरेट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
———–