सड़क पर बने गड्‌ढे से बेकाबू कैंटर ने मारी ट्रक को टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत-दूसरा जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संगरूर 20 फरवरी। संगरुर में भवानीगढ़-समाना मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। खल से भरा कैंटर सड़क पर बने गड्ढे के कारण बेकाबू होकर सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक-ट्राले से टकरा गया। इस हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कैंटर चालक की पहचान लखवीर सिंह के रुप में हुई है। लखवीर मालेरकोटला जिले के गांव मतोई का रहने वाला था। ट्रक-ट्राले के ड्राइवर अवतार सिंह को भी चोटें आईं। अवतार सिंह फरीदकोट का निवासी है। संगरुर में भवानीगढ़-समाना मुख्य मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। खल से भरा कैंटर सड़क पर बने गड्ढे के कारण बेकाबू होकर सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक-ट्राले से टकरा गया। इस हादसे में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कैंटर चालक की पहचान लखवीर सिंह के रुप में हुई है। लखवीर मालेरकोटला जिले के गांव मतोई का रहने वाला था। ट्रक-ट्राले के ड्राइवर अवतार सिंह को भी चोटें आईं। अवतार सिंह फरीदकोट का निवासी है।

 

Leave a Comment