चंडीगढ़ : महज दो कनाल की कोठी 32 करोड़ में बिकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हो चुकी एससीओ की कीमत 30 करोड़, रेट बढ़ने से रजिस्ट्री संख्या में इजाफे से यूटी प्रशासन उत्साहित

——

इसीलिए तो सिटी-ब्यूटीफुल में रहना लोगों की पहली पसंद

चंडीगढ़, 18 मई। देश-दुनिया में अपनी खास पहचान रखने वाले सिटी ब्यूटीफुल की कुछ अलग ही खासियत हैं। तभी तो यहां मकानों-दुकानों के दाम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। अब चंडीगढ़ के सैक्टर 18-ए में दो कनाल की कोठी 32 करोड़ रुपए में बिकी है।

जानकारी के मुताबिक, दूसरी तरफ सैक्टर 7 के मध्य मार्ग पर एक एससीओ यानि शॉप कम ऑफिस 30 करोड़ रुपए में बिकी है। जानकारों की मानें तो ये रेट सिर्फ कागजों में दर्ज कीमतें हैं, अंदरखाते असली सौदा तो इससे दोगुने भाव में होता है। साल 2024-25 में चंडीगढ़ प्रशासन को प्रॉपर्टी रजिस्ट्री से 270 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई।  अफसरों के मुताबिक अगले साल यह कमाई 400 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है।

इसे लेकर चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव के अनुसार इसी 1 अप्रैल से रजिस्ट्री के कलेक्टर रेट बढ़े थे। इसके बाद भी लोग खूब प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रे​​​​​​शन लगातार बढ़ रहे हैं। लगातार तीन साल का 1 से 15 अप्रैल तक का डेटा देखें तो इसमें फर्क साफ दिख रहा है।

इसलिए बढ़े प्रॉपर्टी के दाम !

चंडीगढ़ में दरअसल कलेक्टर रेट 4 साल बाद बढ़े हैं। शहर में जमीन कम और मांग ज्यादा है। चंडीगढ़ की लोकेशन और सुविधाएं लोगों को आकर्षित कर रही है। निवेश के लिए लोग अब प्रॉपर्टी को बेहतर विकल्प मान रहे हैं।

———-

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर

शहीद एएलडी दलजीत सिंह को उनके भोग और अंतिम अरदास समारोह में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने शहीद के परिवार के लिए ₹1 करोड़ की अनुग्रह राशि की घोषणा की शहीद के भाई को सरकारी नौकरी देने की घोषणा शहीद के नाम पर गांव के स्कूल का नाम बदलना शहीद दलजीत सिंह की स्मृति में गांव में एक स्मारक द्वार बनाया जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर

शहीद एएलडी दलजीत सिंह को उनके भोग और अंतिम अरदास समारोह में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने शहीद के परिवार के लिए ₹1 करोड़ की अनुग्रह राशि की घोषणा की शहीद के भाई को सरकारी नौकरी देने की घोषणा शहीद के नाम पर गांव के स्कूल का नाम बदलना शहीद दलजीत सिंह की स्मृति में गांव में एक स्मारक द्वार बनाया जाएगा

बरसाती पानी की निकासी के लिए मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा स्थाई समाधान: श्रुति चौधरी कैबिनेट मंत्री ने बरसाती पानी से प्रभावित गांवों में टैंकरों से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराए जाने के दिए निर्देश