बठिंडा में दिन-दिहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट, हथियारों के बल पर वारदात, सीसीटीवी में कैद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवीन गोगना

बठिंडा 17 मई। पंजाब में दिन-दिहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिला बठिंडा में आज शनिवार को 3 अज्ञात लुटेरे पिस्तौल व तेजधार हथियारों के बल पर जोधपुर रोमाणा के नजदीक स्थित पैट्रोल पंप से 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि, शनिवार दोहपर करीब 2 बजे डबवाली रोड पर जोधपुर रोमाणा के नजदीक रिलायंस के पैट्रोल पंप पर 3 युवक एक सलेरियो कार पर पहुंचे। कार से उतरकर आरोपियों ने पिस्तौल व तेजधार हथियारों के बल पर पंप के दफ्तर से 10 हजार रुपये की नकदी लूट ली व फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना सदर बठिंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिशें की जा रही हैं, जबकि पुलिस अन्य पहलुओं से भी पड़ताल कर रही है। डीएसपी (देहाती) हिना गुप्ता ने बताया कि पुलिस की कई टीमें लुटेरों को गिरफ्तार करने के कोशिश कर रही हैं व जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री