एचबीएसई के 10वीं बोर्ड में 20 टॉपर, लड़कियों ने मारी बाजी
हरियाणा, 17 मई। इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यानि एचबीएसई के 10वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिसमें कुल 92.49% बच्चे पास हुए हैं। सरकारी स्कूलों का 89.30% और प्राइवेट स्कूलों का पास रिजल्ट 96.28% रहा। रिजल्ट में रेवाड़ी पहले, चरखी दादरी दूसरे और महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। इन नतीजों में लड़कियां भी लड़कों से पीछे नहीं रहीं।
जानकारी के मुताबिक इन स्टूडेंट्स में से फर्स्ट पोजिशन पर हिसार का रोहित, अंबाला की माही और झज्जर की रोमा व तान्या शामिल हैं। इन्हें 500 में से 497 नंबर मिले हैं। इसी तरह, दूसरे नंबर पर 6 बच्चे हैं, जिनमें पानीपत का अक्षित सहरावत, कैथल का योगेश, पानीपत की रिंकू, रोहतक की दिव्यांशी और दीक्षा, हिसार की सुनैना शामिल हैं। इनमें 500 में से 496 नंबर हैं। तीसरे नंबर पर जींद की निधि, रोहतक की मानसी, चरखी दादरी की रमा व अक्षिता, हिसार की गर्विता व खुशबू, रेवाड़ी की खुशी, भिवानी की मेघा, करनाल की जीना चौहान, झज्जर की ईशू शामिल हैं। इन्हें 500 में से 495 नंबर मिले हैं।
नतीजों को लेकर भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मनीष नागपाल मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 10वीं के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.08% रहा। 10वीं में कुल 2 लाख 77 हजार 460 बच्चों ने एग्जाम दिया था। हिसार के हांसी के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा सुनैना ने 496 अंक हासिल कर हरियाणा में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस दौरान सुनैना ने खुशी जताई।
———–