अमृतसर 17 मई। शुक्रवार देर रात अमृतसर के ईस्ट मोहन नगर में रात तकरीबन 9 बजे गगन फर्नीचर शोरूम में अज्ञात बाइक सवारों ने फर्नीचर के शोरूम पर फायरिंग कर दी। घटना में शोरूम का एक कर्मचारी घायल हो गया। शुरुआती जांच में इस घटना के तार कनाडा से जुड़ रहे हैं। पुलिस फिलहाल गोलियां चलाने वालों की पहचान में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा। दो अज्ञात बाइक सवारों ने शोरूम पर तकरीबन 5 गोलियां चलाई। जिससे पूरे शोरूम के शीशे टूट गए। दुकान मालिक गगन ने जानकारी दी कि दो गोलियां उनके शोरूम में काम करने वाले कर्मचारी को लगीं। घटना के बाद तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया। अब वह खतरे से बाहर है। लेकिन उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है और ना ही किसी के धमकी भरे फोन उन्हें आए हैं। वह खुद हैरान हैं कि उन्हें निशाना क्यों बनाया गया है।
विदेश में बसे भाई से जुड़े तार
एडीसीपी आईपीएस जसरूप कौर बाठ ने जानकारी दी कि पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इस घटना के तार कनाडा में बसे गगन के भाई से जुड़े। दरअसल, गगन का भाई बीते कई सालों से कनाडा में बसा है और उसकी वहां कोई पर्सनल रंजिश भी है। इस रंजिश के चलते ही अमृतसर में उसके भाई गगन के शोरूम को गैंगस्टरों ने निशाना बनाया है। फिलहाल इस मामले में अभी और गहराई से जांच जारी है।