जनहितैषी, 17 मई, लखनउ । लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नहर में एक दर्दनाक हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। सोमवार देर रात दो युवक नहर में कूद गए, जिनमें से एक खुद कूदा जबकि दूसरा उसे बचाने के लिए पानी में उतरा। घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले 37 वर्षीय अनुपम त्रिपाठी ने अज्ञात कारणों से इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। जब यह दृश्य उसके साथ मौजूद 20 वर्षीय रिश्तेदार शिवम उपाध्याय ने देखा, तो वह बिना समय गंवाए अनुपम को बचाने के लिए खुद भी नहर में कूद गया। देखते ही देखते दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गए और नज़र से ओझल हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और गोताखोरों की टीम को भी तुरंत बुलाया गया। रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी कोशिश के बावजूद अब तक दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नहर का तेज बहाव और गहराई रेस्क्यू अभियान को चुनौतीपूर्ण बना रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अनुपम त्रिपाठी मानसिक तनाव में था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की नीयत से छलांग लगाई हो सकती है। हालांकि, पुलिस अभी सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है। परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।