लुधियाना नगर निगम : जैसे-तैसे बनी आप की ‘लोकल-सरकार’ और अब ‘सरकारी-कार’ को लेकर तकरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

प्रोटोकॉल : सीनियर डिप्टी मेयर को नहीं मिलती कार, मगर मिली, उनकी छिनेगी या डिप्टी मेयर को भी मिलेगी ?

लुधियाना 19 फरवरी। करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद पंजाब में नगर निगम चुनाव बीते दिनों हुए। जैसे-तैसे सूबे के सबसे बड़े नगर निगम लुधियाना में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने जोड़-तोड़ से बहुमत हासिल कर अपनी ‘लोकल-सरकार’ बना ली।
गौरतलब है कि मेयर की कुर्सी महिला कौंसलर के लिए आरक्षित थी। लिहाजा लुधियाना ईस्ट के आप विधायक दलजीत सिंह भोला की नजदीकी कौंसलर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर मेयर बनीं। जाहिर तौर पर उनको प्रोटोकॉल के तहत सरकारी गाड़ी मिल गई।
सीनियर डिप्टी मेयर को क्यों मिली सरकारी कार ?
जानकारों की मानें तो प्रोटोकॉल के तहत सीनियर डिप्टी मेयर को सरकारी गाड़ी नहीं मिलती है। हालांकि सीनियर डिप्टी मेयर बने राकेश पराशर को सरकारी गाड़ी मिल गई। अब सियासी हल्कों में चर्चाएं जारी हैं कि पराशर के भाई लुधियाना सेंट्रल हल्के से आप विधायक हैं। पार्टी ने उनको पिछले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी बनाया था, हालांकि वह हार गए थे। ऐसे में माना जाता है कि विधायक के भाई होने के नाते सीनियर डिप्टी मेयर पराशर पर ‘खास-मेहरबानी’ हुई है। वैसे भी शुरुआती दौर में वह मेयर पद के सशक्त दावेदार थे, लेकिन महिला कौंसलर के लिए यह पद आरक्षित हो जाने पर सारे सियासी-समीकरण गड़बड़ा गए थे।
अब डिप्टी मेयर भी कार के दावेदार :
यहां बताते चलें कि नगर निगम की सत्ता पर अपनी पकड़ बनाने को सभी आप विधायक जोड़तोड़ में लगे थे। लिहाजा आत्मनगर शहरी हल्के के आप विधायक कुलवंत सिद्धू भी पीछे नहीं रहे। उनके खास समझे जाने वाले कौंसलर प्रिंस जौहर कुलवंत डिप्टी मेयर बने। अब चर्चाएं जारी हैं कि सीनियर डिप्टी मेयर पराशर को सरकारी गाड़ी मिलने के बाद नया विवाद अंदरखाते शुरु हो गया है। सूत्रों की मानें तो सिद्धू-लॉबी इस बात पर अड़ी है कि डिप्टी मेयर को भी सरकारी गाड़ी दी जाए। वर्ना प्रोटोकॉल की अनदेखी कर सीनियर डिप्टी मेयर से भी यह सुविधा वापस ली जाए।
अब क्या होगा, दिलचस्प माहौल :
पार्टी सूत्रों की मानें तो सरकारी कार की तकरार आने वाले दिनों में तूल पकड़ सकती है। देखना यह होगा कि क्या सीनियर डिप्टी मेयर की सरकारी कार वापस ली जाएगी या उसे बचाने के लिए डिप्टी मेयर पर भी यही सरकारी-मेहरबानी होगी।
————–

Leave a Comment