पटियाला : घनौर के जैस्पर स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेशम सिंह बाछल

पटियाला, 15 मई। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम आने पर जैस्पर स्कूल ने शानदार नतीजे हासिल किए। इस स्कूल के परिणाम 100 फीसदी रहे। जानकारी स्कूल की छात्रा हरलीन कौर ने 96.4 फीसदी,  गगनदीप कौर ने 95.4 फीसदी, परनीत कौर ने 95.27 फीसदी, प्रभवर कौर ने 91 फीसदी और खुशप्रीत कौर ने 90.5 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका गुरप्रीत कौर गरेवाल, संयोजिका श्रीमती अंजू और रविन्दर कौर ने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया। साथ ही उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें, उनके माता पिता और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी इस कामयाबी के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत, माता पिता का सहयोग व परिश्रम है।

———–

Leave a Comment