पंजाब 15 मई। पंजाब में वीरवार से धान की सीधी बुआई शुरू हो गई है। यह घोषणा सीएम भगवंत मान ने की। इस बार सरकार का नया लक्ष्य इस खरीफ सीजन में 5 लाख एकड़ में डीएसआर तकनीक से धान की बुआई करना है। डीएसआर अपनाने वाले किसानों को सरकार 1500 रुपए प्रति एकड़ की आर्थिक मदद देगी। वहीं बासमती उगाने वाले किसान भी डीएसआर तकनीक की मदद लेकर 1500 रुपए प्रति एकड़ कमा सकते हैं। सरकार का दावा है कि इससे 15-20 फीसदी पानी की बचत होगी। वहीं, मजदूरी में भी 3500 रुपए प्रति एकड़ की कमी आएगी।
113 ब्लॉक डार्क जोन में, पानी की किल्लत
पंजाब सरकार के इस समय सबसे बड़ी दिक्कत पानी के नीचे गिरता जल स्तर है, जो बहुत बड़ी समस्या है। राज्य के 113 ब्लॉक डार्क जोन हैं। पानी 600 से 700 फुट नीचे है, जबकि पहले बीस से 25 मीटर पर आसानी से पानी मिल जाता था। ऐसे में सरकार पानी बचाने के लिए धान की सीधी बिजाई पर फोकस कर रही है। सरकार की मानें तो 2024 में 2.53 लाख एकड़ में डीएसआर अपनाया गया था, जो 2023 के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक था। 2024 में 21,338 किसानों को 29.02 करोड़ की सहायता दी गई थी। जबकि डीएसआर से किसानों को दोगुना फायदा मिलेगा। 15-20 प्रतिशत तक पानी की बचत होगी, जबकि 3,500 प्रति एकड़ की मजदूरी लागत में कटौती होगी।