अमृतसर जाली शराब कांड में अब तक 25 लोगों की मौतें
अमृतसर 15 मई। अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। जबकि, 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों के खिलाफ एक्साइज के अलावा हत्या का मामला दर्ज किया है। 16 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं। जांच को आगे बढ़ाते हुए अब लुधियाना में पकड़े गए साहिब केमिकल्स के मालिक व उसके बेटे की जांच की जा रही है। अब तक सामने आया है कि लुधियाना के सुख एन्क्लेव स्थित साहिल केमिकल्स के मालिक पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार से मुख्यारोपी साहिब सिंह ने 50 लीटर मेथनॉल मंगवाई थी।
कारोबारी का दावा साबुन बनाने को मंगवाई मिथनॉल
पंकज व अरविंद ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने यह मेथनॉल साबुन बनाने के नाम पर उनसे मांगी थी, लेकिन उसने उसे शराब बनाने में इस्तेमाल किया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद अब लुधियाना का एक्साइज विभाग और ईटीओ- जीएसटी भी एक्टिव हो गए हैं। साहिब केमिकल्स के रिकॉर्ड को जब्त कर लिया गया है। वे हर व्यक्ति की जानकारी ले रहे हैं, जो साहिब केमिकल्स से मेथनॉल खरीदता था।
बढ़ सकता है आंकड़ा, 10 की हालत गंभीर
वहीं, दूसरी तरफ सेहत विभाग की टीमों की मुश्किलें भी अभी कम नहीं हुई हैं। अब तक मौतों का आंकड़ा 25 पहुंच गया है, लेकिन इसके बढ़ने की भी आशंका है, क्योंकि 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी ने बुधवार को भी इलाके में शराब पीने वाले लोगों को डॉक्टरी चेकअप की सलाह दी। किसी भी व्यक्ति में अगर थोड़े से भी लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हें भी अस्पताल जांच के लिए पहुंचाया जा रहा है।
600 लीटर मेथनॉल उपलब्ध करवाने वाले बाप-बेटा भी काबू
आरोपी साहिब सिंह ने दिल्ली से ऑनलाइन 600 लीटर मेथनॉल भी ऑर्डर की थी। इसके लिए 35000 रुपए ऑनलाइन दिए थे। डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने कहा कि घटना से पहले दिल्ली से 600 लीटर मेथनॉल का ट्रक रवाना हो चुका था। उसे पुलिस जब्त कर चुकी है। वहीं, एक टीम ने बुधवार को मेथनॉल सप्लाई करने वाले भारत हेवी केमिकल्स के मालिकों बाप-बेटे रविंदर जैन और ऋषभ जैन को अरेस्ट किया है। इन दोनों को बुधवार देर रात अमृतसर लाया गया है और आज कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।
—