Listen to this article
फ्लैट की कीमत 8 से 15 करोड़, 125 करोड़ के पेंट हाउस, दो भारतीय कंपनियां भी साझीदार
हरियाणा/यूटर्न/15 मई। वाकई कारोबार कई बार जंग जैसे माहौल में भी बंद नहीं होते हैं। ऐसा ही कुछ भारत और पाकिस्तान के बीच अघोषित-जंग के दौरान सामने आया है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी साझेदार कंपनियों ने गुरुग्राम में 3,250 करोड़ के फ्लैट बेच दिए है।
जानकारी के मुताबिक ये फ्लैट्स गुरुग्राम के सैक्टर 69 में अल्ट्रा लग्जरी रेसिडेंशियल स्कीम ट्रम्प टावर में अभी बनने हैं। हालांकि, 129 फ्लैट की पहले ही बुकिंग हो गई, जिनकी कीमत 8 से 15 करोड़ रुपये तक है। इसके अलावा 125 करोड़ रुपए कीमत के 4 अल्ट्रा प्रीमियम पेंट हाउस भी बिक चुके हैं। इसके लिए 13 मई को ऑनलाइन बुकिंग रखी गई थी। खास बात, न्यूयॉर्क के बाद गुरुग्राम ऐसा दूसरा शहर है, जिसमें दो ट्रम्प टावर होंगे। इनमें 51 मंजिला टावर, 27 हजार रुपये प्रति वर्ग फीट रेट गुरुग्राम में साउथर्न पेरिफेरल रोड और गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन पर 2 ट्रम्प टावर बन रहे हैं। जिसमें ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन के साथ दो भारतीय कंपनियों की भी हिस्सेदारी है।
बताते हैं कि यह गुरुग्राम में ट्रम्प ब्रांड का दूसरा और भारत में छठा रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट है। ट्रम्प टावर में 51 मंजिलें हैं, जिसमें 12 लाख वर्ग फीट का सेलेबल एरिया है। इन घरों की कीमत 27,000 रुपये प्रति वर्ग फीट से शुरू होती है। इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। जिसमें दीवारें पूरी तरह से कांच की बनेंगी। डबल ऊंचाई वाले लिविंग रूम होंगे। फर्श से छत तक की खिड़कियों के अलावा प्राइवेट लिफ्ट, शानदार क्लब हाउस के अलावा अरावली की पहाड़ियां दिखने वाली छत शामिल है। इसके अलावा इसमें देश का पहला एक्वेरियम बार होगा, जिसमें रेस्टोरेंट भी बनेगा।
ट्रम्प की सांझीदार कंपनी के सह-संस्थापक पंकज बंसल के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 2200 करोड़ रुपए है। इससे करीब 3500 करोड़ रुपए कमाई का अनुमान है। जब हमने पहला ट्रम्प टावर लॉन्च किया तो कीमत 16,500 रुपये प्रति वर्ग फीट थी। अब यह री-सेल में बढ़कर 35,000 प्रति वर्ग फीट तक पहुंच गई है। दूसरी साझेदार कंपनी के संस्थापक कल्पेश मेहता के अनुसार 2018 में लॉन्च गुरुग्राम का पहला ट्रंप टावर प्रोजेक्ट कुछ हफ्तों में डिलीवरी के लिए तैयार हो जाएगा। ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष एरिक ट्रंप ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर कहा था कि नए ट्रम्प टावर प्रोजेक्ट में सुविधाओं को बढ़ाया गया है। इसमें साझेदार कंपनियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं।
————