सैनी समाज का समारोह लुधियाना में होगा जल्द : सुभाष सैनी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब की पहली बोर्ड बैठक हुई महानगर में

लुधियाना 18 फरवरी। ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब की पहली बोर्ड बैठक महानगर में प्रदेशाध्यक्ष लवलीन सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों से सैनी समुदाय के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक के दौरान संस्था के महासचिव सुभाष सैनी ने सभी का स्वागत करते कहा कि जल्द ही समाज को संगठित कर लुधियाना में एक बड़ा सैनी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सैनी समाज की बेहतरी के लिए विचार-विमर्श किया गया। संस्था के महासचिव जगदीश सैनी ने कहा कि हमें सैनी समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हमें जो पद मिले हैं, उनके अनुरूप व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करना चाहिए। ताकि संगठन और मजबूत हो सके।

इस अवसर पर मुकेश सैनी ने कहा कि समाज में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। जोगिंदर सिंह कोआर्डिनेटर ने कहा कि आने वाले समय में सैनी समाज की उन्नति के लिए जालंधर में सैनी समाज का विशेष कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर बलविंदर सैनी, तरलोक सैनी, अजमेर सैनी, हरबंस सिंह सैनी, रघुवीर सिंह सैनी, हरिंदर कौर आदि प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया।

पंजाब अध्यक्ष लवलीन सिंह सैनी ने कहा कि हमारा संगठन एक सामाजिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाजसेवा है। सैनी समुदाय की प्रगति और समृद्धि के लिए ऐसी बैठकें और सेमिनार होते रहना चाहिए।

इस अवसर पर संजीव सैनी दीनानगर, सिद्धार्थ सैनी मूनक, अभिषेक सैनी एडवोकेट पटियाला, हरभजन सैनी समाना, डा. जसमेर सिंह, हरिंदर कौर, बाबा हरदीप सिंह, मनजीत सिंह रोपड़, सरपंच जगतार सैनी, जोगिंदर सिंह जालंधर, तरसेम कुमार पटियाला, ज्ञान सिंह पटियाला, संजू सैनी लालड़ू, ईश्वर सैनी आदि मौजूद रहे।

———–

Leave a Comment