शिमलापुरी का हादसा, कबाड़ बीनने निकली महिला पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, पड़ोसियों ने बचाया
लुधियाना 18 फरवरी। महानगर और आसपास के इलाकों में खूंखार आवारा कुत्तों का आतंक कायम है। अब शिमलापुरी इलाके में आवारा कुत्ते ने एक महिला का मुंह नोंच डाला।
जानकारी के मुताबिक सतगुरु नगर में एक आवारा कुत्ते ने 32 वर्षीय महिला पर आवार कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल होने वाली महिला नन्ही सुबह के समय वहां कबाड़ बीनने के लिए निकली थी। घायल महिला ने बताया कि वह जैसे ही गली में कागज और बोतलें इकट्ठा कर रही थी, एक आवारा कुत्ते ने पहले उसे घसीटा, जिससे वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया और बुरी तरह से काट लिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते के चंगुल से उसे बचाया। गंभीर हालत में घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक आवारा कुत्तों के खौफ से खासकर इलाके के बच्चे और बुजुर्ग दशहत में रहते हैं।
महानगर में एक बुजुर्ग की टांग नोंची
दो बच्चों को हसनपुर में मार डाला था
यहां काबिलेजिक्र है कि इसी महीने 7 फरवरी को शहर के पॉश इलाके साउथ मॉडल ग्राम में ही खूंखार आवारा कुत्तों ने बुजुर्ग कारोबारी पर जानलेवा हमला किया था। बुजुर्ग कारोबारी विश्वनाथ तब सुबह को अपनी कोठी के बाहर खड़े थे। इसके पहले आदमखोर कुत्तों ने नजदीकी गांव हसनपुर में चार दिन के दौरान दो बच्चों को नोंच-नोंचकर मार डाला था।
———-