यही है रामराज ? भिवानी पोस्ट ऑफिस में सुबह ही लूटपाट करने घुसे हथियारबंद बदमाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हद हो गई : विभागीय कर्मी ने दिखाई दिलेरी तो बेखौफ बदशामों ने पिस्टल निकाल उसे सड़क पर दौड़ाया, भीड़ देख भागे

हरियाणा 18 फरवरी। सूबे में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने पर भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया था कि यह सब ‘रामराज’ का नतीजा है। जबकि इसी कथित सुशासन में लगातार बेखौफ अपराधी वारदातें कर रहे हैं। मंगलवार सुबह तो दो बदमाश भिवानी में पोस्ट ऑफिस में लूटपाट करने जा पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक बदमाश जब पोस्ट ऑफिस में तैनात पोस्टल असिस्टेंट मंजीत से बैग छीनने लगे तो वह उनको धक्का देकर बाहर भागा। इस पर नकाबपोश बदमाश पिस्तौल लेकर सरेराह उसके पीछे दौड़ने लगे। फिर लोगों की भीड़ बढ़ती देख बदमाश भाग निकले। पोस्ट ऑफिस के सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार के मुताबिक पातराम गेट स्थित हालु बाजार में यह वारदात हुई। जहां विभागीय कर्मी मंजीत मौजूद थे। तभी दो बदमाशों ने पिस्तौल तानकर बैग छीनने का प्रयास किया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक घटना सुबह 8.48 बजे की है। एक बदमाश ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरा नकाबपोश था। दोनों बाइक से फरार हो गए।

अब स्थानीय पुलिस ‘डैमेज-कंट्रोल’ में जुटी है। फरार बदमाशों की धरपकड़ को टीमें बनाई हैं। साथ ही पुलिस ने तर्क दिया कि पोस्ट आफिस कर्मी के बैग में थोड़े से ही पैसे थे, लूटपाट नहीं हो पाई।

————

 

Leave a Comment