मौके पर पहुंचकर फायर कर्मचारी ने बुझाई याद
डेराबस्सी 18 Feb : नगर परिषद के तहत सैदपुरा के निकट नेक्टर कंपनी के पास स्थित एक वेस्ट यार्ड में आग लग गई। इससे उठने वाला काला–सफेद धुंए के कारण आसपास फैक्ट्रीयों सहित इलाके के लोगों को काफी दिक्कत आई। डेराबस्सी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। आसपास फैक्ट्री वालों ने इस यार्ड में फैक्ट्रीयों के पाबंदीशुदा वेस्ट डंप करने का आरोप लगाया जबकि यार्ड प्रबंधकों का कहना है कि इसमें कोई खतरनाक वेस्ट न होकर केवल स्क्रैप, गत्ता, कागज, प्लास्टिक आदि का वेस्ट जिसे सेग्रीगेट किया जाता है।
जानकारी मुताबिक करीब आधा एकड़ में फैले इस यार्ड में दोपहर अचानक आग लग गई। यह आग बड़ी तेजी से फैली और इसमें से काले व सफेद धुंए के गुबार दूर तक फैल गए। इससे लोगों को हवाई प्रदूषण की शिकायतें बढ़ गईं। आग का कारण पता नहीं चल सका है परंतु प्रदूषण की शिकायतें जरुर नियंत्रण बोर्ड तक पहुंच गईं। लोगों ने इसमें फैक्ट्रीयों का पाबंदीशुदा खतरनाक गिराने का आरोप लगाया जिससे आसपास दुर्गंध भी फैल रही है। डेराबस्सी फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया। बोर्ड के एक्सीयन रणतेज शर्मा ने कहा कि नगर निकाय सीमा में होने के कारण इसमें निगरानी व प्रबंधन का काम पहले निकाय का है। उनकी रिपोर्ट पर बोर्ड जांच करेगा।
फोटो सहित : डेराबस्सी में एक वेस्ट यार्ड में लगी आग बुझाते हुए फायर कर्मी।