लालडू 18 Feb : भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की ब्लॉक स्तरीय बैठक गांव मीयांपार में हुई, जिसमें भक्ति किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर जिला मोहाली के संयोजक जसविंदर सिंह टिवाणा विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर गांव मियांपुर में गांव स्तरीय किसान संगठन का गठन किया गया, जिसमें प्रिंसपाल को अध्यक्ष, बलदेव सिंह को उपाध्यक्ष, नरेश कुमार को महासचिव, गुरप्रीत सिंह को उपाध्यक्ष, विक्रम सिंह को कोषाध्यक्ष तथा मुकेश कुमार, संदीप सिंह, मलकीत सिंह, पवन कुमार, महेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, देवी चंद, देव राज अमन को सदस्य नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रिंस पाल ने कहा कि वह भाकियू एकता सिद्धूपुर के विस्तार के लिए गांव स्तर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे और अधिक से अधिक किसानों को किसान संगठन के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र व राज्य सरकारें किसान हितैषी नीतियां नहीं अपनातीं, तब तक हर किसान को एकजुट होकर दोनों सरकारों के खिलाफ लामबंद होने की जरूरत है। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के किसान नेता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए भाकियू एकता सिद्धूपुर जिला मोहाली के संयोजक जसविंदर सिंह टिवाणा।