लुधियाना 17 फरवरी। गिल रोड पर विश्वकर्मा चौक के नजदीक साइकिल के सीट कवर बनाने वाली सोनू साइकिल इंडस्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगी देख फैक्ट्री वर्करों ने भागकर अपना बचाव किया। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर अंदर फंस गए। जिन्होंने बेसुध अवस्था में बाहर निकाला गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। हालांकि इस हादसे में एक नाबालिग भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ। जिसे अस्पताल दाखिल कराया गया है। आग लगी देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया।
नाबालिगों से कराया जा रहा था काम
वहीं मौके पर विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू भी पहुंचे। जिन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फैक्ट्री में नाबालिग भी काम करते थे और यहां केमिकल भी तैयार किया जाता था। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और जांच के बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एसएचओ कुलवंत कौर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।