दिल्ली से ला रहे थे खेप, अवैध शराब बनाने में होनी थी इस्तेमाल
नवीन गोगना
पटियाला, 13 मई। यहां पुलिस ने करीब 600 लीटर मेथनॉल जब्त की है। जो कि अवैध तरीके से ट्रक में दिल्ली से पंजाब लाई जा रही थी। जिसे नकली शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था।
यह दावा करने वाली पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया था, उसके बाद पंजाब पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई थी। उन सभी संवेदनशील स्थानों पर फोकस किया जा रहा था। इसी बीच पटियाला पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है।
पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा इस मुद्दे पर अहम खुलासे करेंगे। दूसरी तरफ, आज जिन भी एरिया में नकली शराब बनाने के मामले सामने आते हैं, वहां पर पुलिस की तरफ से चैकिंग की जा रही है। वहीं, अमृतसर पहुंचे सीएम भगवंत मान ने भी कहा था कि अमृतसर मामले में हमारी टीमें गहराई से जांच में जुटी हुई हैं। दिल्ली के लिए भी पुलिस की टीमें रवाना हुई हैं।
————-