Listen to this article
चंडीगढ़ 17 फरवरी। पंजाब सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। विजिलेंस प्रमुख वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया है। अब उनकी जगह एडीजीपी नागेश्वर राव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। दो दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, एसएसपी को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी कार्रवाई है। वहीं, पंजाब सरकार आने वाले दिनों में ऐसी और कड़ी करवाई कर सकती है।