बड़ा सामाजिक-संकट : इस दरिंदगी वाली वारदात के बाद महिलाएं वफादार पतियों पर भी करेंगी शक
लुधियाना 17 फरवरी। शनिवार रात कैनाल रोड पर डी मार्ट के नजदीक डिनर कर लौटते कारोबारी दंपति पर जानलेवा हमले और महिला के कत्ल-केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर बदमाशों द्वारा इस दरिंदगी वाली वारदात को अंजाम देने वाला वही कारोबारी है, जिसकी पत्नी का कत्ल किया गया। सोमवार दोपहर पुलिस कमिश्नर ने जांच अफसरों के साथ मिलकर इस मामले में बड़े खुलासे किए। पुलिस ने मुख्य आरोपी युवा कारोबारी समेत चार आरोपियों को फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
यहां बताते चलें कि इस वारदात में खुद भी जख्मी होने वाले युवा कारोबारी अनोख मित्तल को कल ही पुलिस पूछताछ के लिए अस्पताल से ले गई थी। बाकायदा सिविल अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच पुलिस ने कराई तो क्राइम-एक्सपर्ट ने भी चौंक गए थे। यहीं आशंका जताई जा रही थी कि कहीं ना कहीं इस मामले में कुछ गड़बड़ तो है। अब पुलिस जांच और चर्चाओं के मुताबिक युवा कारोबारी का अपने ही आफिस की किसी महिला के साथ नजदीकी रिश्ता था। साथ ही इस वारदात को कारोबारी ने अपने स्टाफ मेंबरों की मदद से अंजाम दिया।
इस खुलासे के बाद कि युवा कारोबारी ने ही पत्नी का कत्ल कराया है , जाहिर तौर पर महिलाओं पर इसका मनोवैज्ञानिक तौर पर गलत असर पड़ेगा। ऐसे में वफादार पति भी शक के दायरे में आ जाएंगे। मुख्य आरोपी अनोख मित्तल की ढोलेवाल चौक के पास मित्तल ट्रेडर्ज के नाम से फर्म है। वह आम आदमी पार्टी से भी जुड़ा है।
आरोपी ने सुनाई वारदात की यह कहानी :
मुख्य आरोपी अनोख मित्तल ने लोगों और बाद में पुलिस जांच के दौरान बतायाथा कि उसकी एक बड़ी बेटी और एक बेटा है। वह शनिवार रात पत्नी मानवी के साथ गांव पुहीड़ एरिया में लगते वी मैक्स रेस्त्रां में रिट्ज कार में सवार होकर डिनर करने गया था। रात करीब 12 बजे वह वापिस घर लौट रहे थे। वह डी मार्ट के पास पेशाब करने के लिए रुक गया। इसी दौरान पीछे से कार में कुछ बदमाश आए। जिन्होंने आते ही उस पर हथियार से हमला किया। जिसके बाद उसे पीटने लग गए। फिर उसकी पत्नी मानवी कार से उतर उसका बचाव करने लगी। बदमाशों ने उसके सिर में कई बार राड से हमला किया। जिसके बाद बदमाश उसने पीटने लगे, जिससे वह बेहोश हो गया। जिसके बाद बदमाश उनकी कार व गहने लेकर भाग गए।
महिला और उसके पति को पीसीआर दस्ते द्वारा पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, फिर उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर महिला की मौत हो गई, जबकि पति की हालत में सुधार था। कुल मिलाकर मुख्य आरोपी कारोबारी की सुनाई कहानी अटपटी थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने कारोबारी को ही रडार पर लेते हुए जांच शुरु की और बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
————