Listen to this article
हरियाणा के कैथल में एसवाईएल नहर में स्टेयरिंग-खराबी के चलते गिरी कार
हरियाणा 17 फरवरी। कैथल जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक निजी स्कूल की बस सतलुज यमुना लिंक यानि एसवाईएल नहर में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 8 स्कूली बच्चे, ड्राइवर और महिला कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मचने के बाद आसपास के लोग दौड़कर नहर किनारे जमा हो गए।
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि स्कूल बस के स्टेयरिंग में खराबी आ गई थी, लिहाजा ड्राइवर बस को संभाल नहीं पाया। घायल बच्चों व अन्य को नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पेहवा की गुरु नानक एकेडमी की बस गांवों के डेरों से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस नौच गांव के पास से एसवाईएल नहर की पटरी से गुजर रही थी। इसी दौरान बस के स्टेयरिंग में तकनीकी खराबी आ गई। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सीधे नहर में जा गिरी।
———–