ईको सिटी ग्रीन में लगाया इस सेशन का 12वा कैम्प
डेराबस्सी 17 Feb : लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा ईको सिटी ग्रीन -1 के साथ मिलकर ईको सिटी ग्रीन कॉलोनी में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया । इस अवसर पर 60 लोगो ने स्वेच्छा से रक्त दान किया । इंडस हॉस्पिटल डेराबस्सी से आयी डॉक्टर्स के टीम द्वारा यह रक्तदान शिविर लगाया । लायंस क्लब के उपेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब का इस सेशन का यह 12वा रक्तदान शिविर हैं । उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से हमारे दिल को आत्मा को बहुत संतुष्टि मिलती हैं ।इस अवसर पर हॉस्पिटल्स से आये डॉक्टर्स ने उपस्थित लोगो से अपील की वो इस बारे अपने आसपास के लोगो को रक्त दान करने बारे ज़्यादा से ज़्यादा अवेयर करे क्योंकि रक्त की कमी के कारण बहुत रोगियों को जान गवानी पड़ती हैं । उन्होंने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने बाद रक्त दान कर सकता हैं । उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमे हार्टअटैक आदि की संभावना काफ़ी कम हो जाती हैं । उन्होंने बताया कि ब्लड डोनेट करने से हमारा खून गाड़ा नहीं होता जिससे हमे कई तरह की बीमारियो का बचाव होता हैं । इस अवसर पर ईको ग्रीन रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अशोक जिंदल और उनकी टीम द्वारा डॉक्टर्स का और लायंस क्लब के मेंबर्स का धन्यवाद किया । इस अवसर पर लायंस क्लब से नितिन जिंदल बरखा राम पवन पम्मा अमरीश भल्ला आदि उपस्थित थे ।