हेल्प चेकअप कैंप में 50 के करीब मरीजों ने करवाया चेकअप
जीरकपुर 17 Feb : नाभा साहिब गुरुद्वारा के मेंन गेट पर हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया । यह हेल्थ चेकअप कैंप सुबह 12:00 से शाम के 4:00 तक चला। इस हेल्प चेकअप कैंप में 50 के करीब मरीजों ने अपना मुफ्त चेकअप करवाया। इस हेल्थ चेकअप के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर हरसिमरन ने बताया कि इस मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप में उन्होंने कृष्ण मेडिकोज की मदद से 50 के करीब लोगों का चेकअप किया। उन्होंने बताया कि आए हुए मरीजों को शुगर, बीपी, मल्टीविटामिन, खांसी, जुकाम आदि रोगों की मुफ्त दवाईयां भी प्रदान की गई। इस हेल्थ चेकअप कैंप में आए हुए मरीजों का बीपी, शुगर चेकअप किया गया।आए हुए मरीजों का चेकअप कर उन्हें अलग-अलग रोगों के अलग-अलग टेस्ट भी लिख कर दिए गए। उन्होंने बताया कि इस हेल्थ चेकअप कैंप के माध्यम से आसपास के गांव के काफी लोग उनके साथ जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर जीरकपुर क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप लगाती रहेंगी। डॉक्टर
हरसिमरन ने बताया कि समाज सेवा करना उन्हें बचपन से ही पसंद है और वह समय-समय पर समाज सेवा के अलग-अलग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य उन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का है जो लोग किसी कारण वर्ष अपना इलाज नहीं करवा पाते। आने वाले दिनों में वह पभात क्षेत्र के अलग-अलग गांव में जाकर हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करेंगी।