दो कारों की कई तोड़फोड़
डेराबस्सी 16 Feb : रामगढ़ रोड पर एक विवाह समारोह में दो सगे रिश्तेदारों की डीजे पर नाचने को लेकर हुई बहसबाजी के बाद फूफा के परिवार ने लौटते समय अपने ससुर परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह पीट दिया और दो कारों की भी तोड़फोड़ की। जख्मी सतनाम सिंह, उसका पिता बहादुर सिंह निवासी लालड़ू और जीजा कपिल निवासी डेराबस्सी का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती ज़ख्मियों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अस्पताल में इलाज करा रहे सतनाम सिंह ने बताया कि शनिवार रात एक विवाह समारोह में उनके फूफा चेतन सिंह अमलाला ने उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद वे सिविल अस्पताल में इलाज करवाने के बाद लालड़ू घर लौट गए। उसके बाद उसकी फूफा के बेटे का फोन आया कि डेराबस्सी बस स्टैंड पर मामला सुलझाने के लिए आ जाए। वह अपनी स्विफ्ट कार से डेराबस्सी आ गया और उसके घरवाले भी पीछे-पीछे आए। वह फाटक पार कर रहा था कि वहां पहले से मारपीट के लिए तैयार बैठे फूफा के बेटे, उसके भाई, जीजा व उसके भाई ने , भाई गूगू, जीजा एक दर्जन अजनबी लोगों ने हमला कर दिया। पीछे आए परिवार के जीजा और उसके पिता छुड़ाने पहुंचे तो उनकी भी डंडों और राॅड से मारपीट की। इसके बाद उनकी स्विफ्ट कार तोड़ दी जबकि उनकी समझकर अपनी ही आल्टो कार की भी तोड़फोड़ की। बाद में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में फूफा के बेटे से संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। मामले के जांच अधिकारी एएसआई सतवीर सिंह ने बताया कि शादी समारोह दौरान डीजे पर नाचते हुए बहसबाजी के बाद लौटते समय दोनों पक्षों में टकराव हो गया। पुलिस ने जख्मियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डेराबस्सी003: डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती सदस्यों की इलाज की तस्वीरें।