Listen to this article
राहुल मेहता
जीरकपुर, 16 Feb : जीरकपुर क्षेत्र के अंतर्गत ढकोली पुलिस थाना की तरफ से देर रात नाकाबंदी करके गाड़ियों की चेकिंग की गई.। इस दौरान वहां से गुजर रही हर एक गाड़ी और दो पहिया वाहन को चेक किया गया.। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी पर बिना हेलमेट और ड्रंक एंड ड्राइवन के चालान भी लिए गए.। इस दौरान ढकोली पुलिस थाना प्रभारी डीएसपी प्रीत कंवर सिंह ने बताया कि अक्सर लोग ट्रैफिक रूल्स की उल्लंघना करते हैं जिसको लेकर आज नाकाबंदी की गई और ट्रैफिक रूल्स फॉलो ना करने वालों के चालान किए गए.। प्रीत कंवर सिंह के कार्यभार संभालने के बाद से ढकोली क्षेत्र में लगातार नाकाबंदी करके वाहनों की चेकिंग की जा रही है.।