Listen to this article
कई राज्यों में आने-जाने वाले वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत
हरियाणा 16 फरवरी। यहां नूंह जिले के पुन्हाना में स्थित टोल बैरियर को राज्य सरकार सोमवार 17 फरवरी से बंद करने जा रही है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक नूंह के डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा के मुताबिक 17 फरवरी को रात 12 बजे से यह टोल बैरियर बंद हो जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी की घोषणा के अनुसार नूंह जिले में पुन्हाना जुरहेड़ा रोड से राजस्थान सीमा तक वाणिज्यिक टोल प्लाजा-42 पर सोमवार रात से टोल नहीं वसूला जाएगा। इस टोल बैरियर को 18 महीने की अवधि के लिए मेसर्स एएस मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था, जिसकी अवधि 17 फरवरी को रात 12 बजे समाप्त हो रही है। सरकार के इस कदम रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा।
———–